Saturday 19 November 2016

चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में साडी सोच भी सभी 26 वार्डो पर उतारेगी उम्मीदवार:वार्ड नंबर 02 से सुनीता ठाकुर का नाम घोषित

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 19th November:-चंडीगढ़ नगर निगम के दिसम्बर महीने में होने वाले चुनावों के लिए नवनिर्मित पार्टी साडी सोचने भी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है।पार्टी ने इसके लिए पूरी तरह से तैयारी शुरू कर दी है और जल्दी ही पार्टी की ओर से सभी 26 वार्डो पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाएगी। यह जानकारी साडी सोच पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब  में एक पत्रकार वार्ता के दौरान दी। 
पंजाब में सभी 117 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाली नवनिर्मित पार्टी साडी सोच ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता करके एलान किया कि वह 18 दिसंबर को होने वाले नगर निगम चुनाव में भी सभी 26 वार्डों पर अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी  इसके साथ ही उन्होंने वार्ड नंबर 2 से अपनी उम्मीदवार सुनीता ठाकुर का एलान भी कर दिया।
साडी सोच पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया कि चंडीगढ़ एक साफ सुथरा शहर और इसका नाम लेते ही एक सुंदर शहर का खाका हमारे सामने जाता है विश्व पटल पर चंडीगढ़ की अपनी अलग पहचान है ,पर असल में चंडीगढ़ को अन्य राजनैतिक पार्टियों ने बेहद गंदा कर दिया है। यह पार्टियां अपने अपने नाम चमकाने के लिए शहर की जनता को धोखे में रखती रही है। शहर के मौजूदा मेयर अरुण सूद को अपना नाम चमकाने लिए उद्घाटनों से ही फुरसत नही है। नगर निगम चुनावो की घोषणा होने से पहले उन्होंने अनगनित उद्घाटन किये, जिसका सीधा सीधा मतलब अपना ही नाम चमकाना था। इन उद्घाटनों में उन्होंने शहर की जनता के लाखो पैसे बर्बाद किये है।  उन्होंने कहा की उनकी पार्टी सत्ता में आते ही चंडीगढ़ का रूप बदल देगी और इसे सही मायनों में सुंदर शहर बना देंगे। हमारे सपनों का शहर चंडीगढ़ डिजिटल होगा, भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, सरकारी कामों में पारदर्शिता और क्राइम फ्री शहर होगा। इसके लिए हम 26 वार्डों में उम्मीदवार खड़े करेंगे और जीत कर नगर निगम का नक्शा बदल देंगे। हमने वार्ड नंबर 2 से अपनी उम्मीदवार सुनीता ठाकुर को आज घोषित कर दिया है और जल्दी ही बाकी वार्ड पर भी अपने उम्मीदवार घोषित कर देंगे।
साडी सोच पार्टी के प्रधान अमरीक सिंह ने बताया की  एस वाई एल मुद्दे पर पंजाबके राजनितिक गलियारे मे पंजाब की जनता को  पंजाब के पानी को लेकर गुमराह करती अकाली बीजेपी सरकार और कांग्रेस पार्टी के ड्रामो को उजागर करने को है। मौजूदा सरकार ने पानी को लेकर जो मर्जी बयान दिया हो पर कोई ठोस कदम नही उठाए है। साथ ही विपक्षी पार्टीयो नेबेतुके बयानों से पंजाब की जनता को गुमराह किया हुआ है। राजनैतिक रोटियां सेकने के लिया कोई इस्तीफे दे रहा हैं तो कोई खून बहाने कीबात कर रहा हैं, पर पंजाब की जनता को पानी किस तरह मिले इसका सही तरीका नही निकल पा रहे हैं। साडी सोच पार्टी का मानना हैं की पानी हम सब का अधिकार हैं पंजाब की जरूरत को पूरा करता हुआ पानी अगर बचता है तो किसी भी  राज्य को देने मे  कोई बुराई नही है। पंजाब सरकार अपने गलत निर्णयो से पंजाब गलत दिशा मे ले जा रही रही है। उन्होंने कहा कि पानी की समस्या का निदान  और साथ साथ निगम चुनावो को लेकर साडी सोच पार्टी ने अपनी तैयारी भी शुरू कर दी है।



Connect Broadband Extends Bill Payment Date upto November 22

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 19th November:-Because of the ongoing cash crunch situation in the market, Connect Broadband, the market leader in fixed line and broadband segment has extended the date of bill payment. The due date for bill payment has been extended from 17th November to 22nd November. Now connect customer can pay their bills by 22nd November without any late charges.
Connect customers can make bill payments online through company website at www.connectzone.in/payonlinestd.php. The payments can also be made at different connect stores across the region.
Talking about this Arvind Bali, CEO Connect Broadband and Videocon Telecom said that our customers are our extended family and to let our support to ease the inconvenience, we have extended the bill payment date. He further added that our customers can also make payment online as the process is simple and convenient considering the present scenario.

Police Arrest Lady with Injections of Pheniramine Moleate and Buprenorphine

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 19th November:- Chandigarh Police arrested a lady resident of Sector-25, Chandigarh from Sector-25, Chandigarh and recovered 26 injections i.e. 13 injections of PHENIRAMINE MOLEATE and 13 injections BUPRENORPHINE (drugs) from her possession. A Case FIR No. 211, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

In another case, Chandigarh Police arrested Dilsher Singh R/o # 1412, Sector 45, Chandigarh, near BTC, Village-Dariya, Chandigarh, while consuming liquor at public place. A Case FIR No. 286, U/S 68-1-14 Excise Act has been registered at PS-I/A, Chandigarh. Accused later on bailed out. Investigation of the case is in progress.

Sonalika ITL Showcases its Product Power at CII Agro Tech with Solis 120

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 19th November:- Sonalika International Tractors Ltd., the 3rd largest tractor manufacturer of India, displays their range of powerful tractors in the ongoing CII Agro Tech at Parade Ground. The company also displayed India’s first ever highest HP indigenous developed tractor ‘Solis 120’ for farmers to provide them an in-depth understanding one of the best tractor technology available in the country.  Sonalika ITL has showcased its best-in-class range of NT 30, Rx 60 MM Super, Rx 750III HDM, Rx 745III, World trac 60, Solis 90 and Solis 26 tractors. This biannual fest has always served as a platform for the company to understand the need of Indian farmers, thus providing them with the best solutions.
Sonalika ITL has overall grown by 50% in the domestic market last month. The success of Sonalika ITL lies in each of its products that are ergonomically designed considering the special needs of farmers across the nation. Sonalika has always been a pioneer in introducing newer technology to farmers like CRDI engine, 110 HP and now 120 HP tractors. Furthermore, it has also launched various products suited for various farming operations like orchard farming, potato farming etc. All this has made Sonalika ITL grow with double digit CAGR in past 15 years, making it the fastest growing tractor company in India. 
Sharing his views on same, Raman Mittal, Executive Director, Sonalika ITL, said that we have always worked for the betterment of the farming community with an aim to serve the society at large. Recently, in order to deal with increased pollution levels in our country, we have started demonstrating our tractor with baler application in Punjab and Haryana. He said that this is to educate farmers about what they can do with left over stubble in order to control the pollution levels. The Agri fests like CII Agro Tech, gives us a platform, where we have the opportunity to interact with farmers across and understand their needs to invent newer tools for farm mechanization. Going forward, we strive to offer top-notch products that deliver heavy-duty performance, while allowing the farmers to earn and save more. We are proud to be associated with CII Agro Tech.

Representing India to the world today, Sonalika ITL is catering to more than 100 countries, including 20 European countries, with its product ranging from 20HP to 120HP, manufactured in India. The company through its integrated tractor manufacturing plant, which has a production capacity of two lakh tractors annually, provides complete agricultural solutions to both global & domestic market requirements of over 600,000 customers.

कायर हैं कैप्टन-राजनीति के लिए नशा माफिया के हाथों बिक गए:जगमीत बराड़

By Tricitynews Reporter
Chandigarh 19th November:- पूर्व अकाली मंत्री सरवन सिंह फिल्लौर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनके नशा माफिया के साथ संबंधों को लेकर उठे विवाद में पूर्व सांसद प्रमुख आप समर्थक जगमीत सिंह बराड़ ने पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन अमरेन्द्र सिंह पर बरसते हुए कहा है कि हाथ में श्री गुटका साहिब लेकर पंजाब के सभी नशा तस्करों को सजा देने की शपथ लेने वाला यही व्यक्ति अब पंजाब में नामी नशा तस्करों में से एक के गले में फूलमालाएं डाल रहा है। उन्होंने कहा कि कैप्टन ने मजीठिया को सी.बी.आई जांच से बचाया, उन्होंने अदालत में भोला के केस को खत्म होने दिया और अब खुलेआम नशा तस्करों को गले लगा रहे हैं।
जगमीत सिंह बराड़ ने कैप्टन पर बरसते हुए कहा कि कैप्टन ने 1984 केस में टाईटलर कमल नाथ को क्लीन चिट दे दी थी, और अब वह बेशर्मीपूर्वक फिल्लौर को भी एक अन्य क्लीन चिट दे रहे हैं। जबकि उन्होंने अपने हाथ में श्री गुटका साहिब रखकर नशों के खिलाफ लडऩे की शपथ ली और अब उन्होंने श्री गुटका साहिब छोड़कर अपने प्रचार के लिए नशों के पैसों को ले लिया है। कैप्टन राजनीतिक फायदे के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकते हैं।
उन्होंने एस.वाई.एल मुद्दे पर कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के इस्तीफे का मजाक उड़ाते हुए कहा कि पहले वह पटियाला से अपनी विधायक की सीट से भाग गए और बतौर सांसद अमृतसर के लोगों को धोखा दिया, जिन्होंने कभी भी लोकसभा में कदम नहीं रखा। उनका मात्र 3 प्रतिशत हाजिरी का रिकॉर्ड है। उन्होंने अपना इस्तीफा ईमेल कर दिया, क्योंकि यदि वह खुद स्पीकर के पास जाएंगे, तो वह उन्हें पहचानेंगी नहीं। उस पद से इस्तीफे का क्या अर्थ है, जिस पर उन्होंने कभी काम ही नहीं किया। वह उन्हें चुनौती देते हैं कि वह दिखाएं, जब उन्होंने एक बार भी संसद में पंजाब के बारे बोला हो, उन्होंने दिल्ली में एस.वाई.एल का जिक्र भी नहीं किया? वह खानदारी धोखेबाज ने... इस्तीफा ओह देवे जिहनां इक दिन वी कोई कम्म कीता होवे.. इह मुसीबत वेले मैदान छड्ड के दौड़ जांदा है।

एस.वाई.एल की इस हार के लिए कांग्रेस अकालियों पर आरोप लगाते हुए उन्होंने सवाल किया कि क्यों सरकार ने बेहतर कानूनी पक्ष नहीं रखा? हरियाणा ने सर्वोत्तम वकीलों को चुना और इन्होंने चोटाला द्वारा दिए वकील को चुना। क्यों कैप्टन ने सभी विधायकों से इस्तीफा दिलाया। बेहतर होता यदि सभी मौजूदा विधायक सांसदा राष्ट्रपति के पास जाते। क्यों बाजवा, दूलो, बिट्टू या अंबिका सोनी ने इस्तीफा नहीं दिया?